धमतरी। बस स्टैंड धमतरी में धारदार चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को जेल भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली पेट्रोलिंग को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो बस स्टैंड के पास अपने हाथ में धारदार हथियार चाकू को लेकर घूम रहा है। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर धारदार लोहे के चाकू के साथ आरोपी हेमन्त पाण्डेय को पकड़ा। आरोपी से धारदार लोहे का चाकू को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर,आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।




