धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का एक वर्ष होने के मद्देनजर जिले में अनेक कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शनिवार को ग्राम भुसरेगा में महतारी वंदन योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच श्री पन्ना लाल साहू सहित विभागीय कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में पाँच गर्भवती महिलाओं का गोदभराई व सुकन्या समृद्धि योजना, नोनी सुरक्षा योजना का लाभ उठाने वाली महतारी वंदन की दस महिलाओं का सम्मान श्री फल से किया गया।
इसके साथ ही ग्राम पंचायत परसवानी में सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंच श्री नरेंद्र साहू, उप सरपंच, पंच, सचिव उपस्थित रहे, जिसमें चार गर्भवती महिलाओं का गोदभराई व सुकन्या समृद्धि योजना, अन्य योजनाओं से लाभान्वित पांच महिलाओं का श्री फल से सम्मान किया गया व पांच बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाये।