धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति नागरिकों को जागरूक करने जनसंपर्क विभाग द्वारा बस स्टैंड धमतरी में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधी पुस्तक, पेंपलेट और ब्रोशर का निःशुल्क वितरण किया गया। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगे फोटो प्रदर्शनी को देखते हुए लोगों ने कहा कि महिलाओं को हर माह महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपए मिल रहे हैं वह सराहनीय है। इसके साथ ही कृषक उन्नति योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, हर घर जल, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार से बढ़ाकर 5500 रुपए प्रति मानक बोरा, रामलला दर्शन इत्यादि को भी किसानों और आम आदमी के लिये लाभदायक बताया। वहीं स्टॉल में मिले निःशुल्क प्रचार सामग्री को युवाओं और विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फायदेमंद बताया।
Dhamtari : राशनकार्डों का नवीनीकरण 28 फरवरी 2025 तक
Hamar Dhamtari
mahasamund : प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 19 दिसम्बर को
Hamar Dhamtari