धमतरी। ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में जुआ ताश खेल रहे 8 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 23,430 रुपए, 9 मोबाइल और ताश पत्ती जब्त किया है। जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सरगी घोरबोरी तालाब के पास जंगल में जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर तत्काल मगरलोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआं खेलते जुआरियों चमन साहू सा. चर्रा कुरूद, वेंकटेश कदम सा. कुरूद, वुधारूराम साहू सा. संजय नगर कुरूद, मनोहर चंद्राकर सा. झूरा नवागांव, एवन कुमार महिलांगे सा. चर्रा थाना कुरूद, दिलीप कुमार साहू सा. गोकुलपुर वार्ड क्रं० 36 धमतरी, नवीन कुमार साहू सा. कुरूद, रामदयाल साहू सा. दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी को गिरफ्तार किया।
जुआरियों के पास से नगदी 23,430 रुपये, 9 मोबाइल एवं ताश पत्ती जब्त किया गया। जुआरियों के विर्ध थाना मगरलोड में अप.क्र. 05/25 धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।