Dhamtari : स्टेशन पारा में जुआ खेल रहे 6 जुआरी पकड़ाए

धमतरी। स्टेशन पारा धमतरी में जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। जुआरियों के पास से 12080 रुपए नगद एवं ताश पत्ती जब्त किया गया है। जुआरियों के विरुद्ध छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सिटी कोतवाली धमतरी ने मुखबिर के बताये जगह जाकर स्टेशन पारा खाली प्लाट में ताश खेल रहे जुआरियों धर्मेन्द्र गुप्ता सा. बाजार चौक हटकेशर वार्ड धमतरी, कुलदीप सिंग सा. सिहावा चौक धमतरी, निर्मल दास मानिकपुरी सा.तेलीपारा सिहावा चौक धमतरी, हरजीत सिंग मुराणी धमतरी, गौतम कुमार भारती सा. कोलियारी थाना अर्जुनी जिला धमतरी और बलराम ध्रुव शीतलापारा लाल बगीचा धमतरी को गिरफ्तार किया। जुआरियों के विरुद्ध सिटी कोतवाली धमतरी में धारा 03(2) छ.ग.जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की गई ।

Leave a Comment

Notifications