धमतरी शहर के प्रमुख स्थानों पर है अलाव की व्यवस्था
धमतरी। प्रदेश सहित जिले में भी लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर कलेक्टर नम्रता गांधी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय निकाय और बड़ी ग्राम पंचायतों और बस स्टैण्ड में अलाव की पर्याप्त व्यवस्था करें। इसके साथ यदि कोई विक्षिप्त महिला अथवा पुरूष, जो बेघर घूम रहे हैं, तो उनको व्यवस्थित जगह पर रखने की भी व्यवस्था की जाए।
उक्त निर्देश के परिपालन में नगरनिगम आयुक्त प्रिया गोयल के मार्गदर्शन में शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रैन बसेरा, घडी़ चौक में लगातार अलाव जलाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही सार्वजनिक जगहो एवं फुटपाथ पर सोने वाले और देर रात आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए भी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके अलावा ऐसे घुमंतू लोग जो कहीं-कहीं पर अपना जीवन यापन फुटपाथ आदि पर करते है, उनको भी चिह्नांकन किया जा रहा है, ताकि उनको ठंड से बचाया जा सके। नगर निगम आयुक्त ने ऐसे लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं व संगठन को भी मदद के लिए आगे आने की अपील की है।