धमतरी। सट्टा खेला रहे दो सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों सटोरियों के पास से 7550 रुपये, 4 सट्टा पट्टी और 2 लेखन सामाग्री जब्त किया है। सटोरियों के विरुद्ध छ.ग.जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 धारा 06(क)के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलाई माता के पीछे आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर जुआ खिलाते हुए आरोपी योगी सोनक पकड़ा गया। जिसके पास से 5350 रूपये नगदी, दो विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 1 डाट पेन जब्त किया गया। इसी प्रकार सुलभ शौलालय के पास बासपारा धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए आरोपी चंद्रशेखर साहू को पकड़ा। जिसके पास से 2200 रूपये नगदी, दो विभिन्न अंकों के आगे पैसा लिखा हुआ, 1 डाट पेन जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।