फसल क्षतिपूर्ति, सीमांकन, मजदूरी भुगतान संबंधी आवेदनों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
धमतरी। शासन की मंशा के अनुरूप आमजनों की समस्या, शिकायत और मांगों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन हर सोमवार को किया जाता है। आज आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों की परेशानियां और शिकायतों को गंभीरता से सुना तथा उन पर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनदर्शन में पहुंचे ग्राम पोटियाडीह के दूजराम साहू ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया, जिस नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को दिए। वहीं ग्राम हंचलपुर के यशवंत साहू ने लंबित मजदूरी के भुगतान के लिए आवेदन दिया। इस पर कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारी को संबंधित ठेकेदार के कार्रवाई करते हुए मजदूरी दिलाने कहा।
ग्राम रांवा के दिलीप कुमार साहू ने फसल क्षतिपूर्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन जल्द से जल्द प्रस्तुत करें। इसी तरह धान संग्रहण केन्द्रों में कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर 9 माह की पीएफ राशि उनके खाते में जमा नहीं होने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को राशि जमा नहीं होने के कारण बताने सहित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज के जनदर्शन में आवास दिलाने, फसल क्षतिपूर्ति दिलाने, सीमांकन करने, शौचालय बनवाने, स्कूल भवन, मजदूरी भुगतान और सूकर पालन के लिए सहायता सहित कुल 36 आवेदन मिले।