धमतरी…. जिले में चटौद पुल के पास एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ. उसका चेहरा बुरी तरह कुचला गया था और पास में ही एक पत्थर भी पड़ा मिला. घटनास्थल पर युवक की बाइक और घड़ी भी पड़ी हुई थी.
मिली जानकारी अनुसार, युवक का शव बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम चटौद करगा स्थित एक पुल के नीचे मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान ग्राम करगा निवासी 25 वर्षीय मनीष बया रूप में हुई है. घटना 21 अक्टूबर की देर रात करगा गांव से करीब डेढ़ किमी दूर हुई. सुबह गांव के लोग जब टहलने निकले, तो पुल के नीचे खून से सना शव देखा.
ग्रामीणों ने बताया कि मनीष कुमार के पिता किशन बया रेलवे कर्मचारी हैं, जिनका करगा और रायपुर दोनों जगह घर है. मनीष ज्यादातर रायपुर में ही रहता था और त्योहार के लिए गांव आया था. वह दीपावली के त्योहार के लिए गांव आया हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. कुरूद एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने बताया कि मनीष बया का शव चटौद पुल के पास मिला है. प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.




