धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता….. धमतरी कलेक्टरेट में सोमवार को जनदर्शन में पहुँचे एक युवक ने अचानक खुद पर पेट्रोल डाल लिया और जेब से माचिस निकालने लगा, ऐन वक्त पर वहाँ मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने युवक को आने नियंत्रण में ले लिया और रुद्री पुलिस के हवाले कर दिया.
युवक देवेंद्र साहू भखारा के रामपुर का रहने वाला है. उसने आरोप लगाया कि गांव के कोटवार ने उसके पिता की फौती गलत ढंग से उठा लिया था. इस कारण उसकी पुश्तैनी जमीन पर उसे हक नही मिल रहा है, इस मामले की बार बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नही हो रही है, इसी से परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठाया है, फिलहाल जिला प्रशासन ने युवक की शिकायत पर उचित कार्रवाई की बात कही है।




