धमतरी@विश्वनाथ गुप्ता…. नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक चतुर्वेदी (प्रशिक्षु आईपीएस) धमतरी ने मंगलवार को सामुदायिक भवन गातापार में समाज प्रमुखों के आग्रह पर युवाओं को नशा मुक्ति विषय पर संबोधित करते हुए कहा- युवाओं के साथ साथ समाज में आज के परिवेश में नशा भिन्न भिन्न रूपों में हमारे अंदर प्रवेश कर चुका है जिनमें प्रदेश के साथ साथ जिले में भी नशा की लत युवाओं में चरम पर है जो कि समाज के लिए बहुत बड़ी चिंतन का विषय है रोकथाम हेतु प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है.
देश परिवार समाज के निर्माण में युवाओं का प्रत्येक युगों में बड़ी योगदान रही है कोई भी देश के युवाओं को सही दिशा उचित समय पर सही मार्गदर्शन न मिले तो उस देश का विकास निसंदेह प्रभावित होता है. आज युवा मोबाइल,शराब,गुटखा,नए नए गाड़ियां,और नई नई स्थलों पर भ्रमण करने की शौक रखते है. इच्छा पूर्ण करने युवा कर्ज लेने भी तैयार रहते है और लेते भी है और पूर्ण न होने पर नशा की ओर आगे बढ़ते है फिर तनाव में आकर आत्महत्या कर भी लेते है. मां बाप के सपने टूट जाते है और देश की विकास भी ठप्प हो जाती है हम बोलते है कि शराब ,गुटखा,खैनी ,के उत्पादन को बंद कर देनी चाहिए लेकिन जरा हम विचार करे कि यदि उपभोक्ता बाजार में किसी वस्तु का मांग ही न करे तो उसका उत्पादन बंद हो जाता है.
हम नशा से अपने आपको को दूर रखे तो नशा युक्त पदार्थ आयेगा ही नहीं हमें अपने समाज को अच्छे कार्यों में व्यस्त रखना ,गलत चीजों का विरोध करना चाहिए समाज निर्माण में मातृशक्तियो का बहुत बड़ा योगदान भारत की संस्कृति समाहित है अतएव उनको साथ में लेकर चलना चाहिए जिला अथवा छेत्र में कोई भी असमाजिक गतिविधिया नजर आती है तो तत्काल हमें सूचित करे.
उक्त अवसर पर ग्राम सरपंच देवेंद्र साहू ,सामाजिक प्रमुख जन डा मुरली धर साहू ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला संघचालक जितेंद्र यदु,कुरूद खंड संघचालक भागीरथी साहू, सहकार्यवाह संजय भारती साहू,नगर कार्यवाह मोहित साहू,प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर, समीर तिवारी थाना प्रभारी भखारा,जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद,सहसंयोजक डाकेश्वर साहू,चित्रेश साहू,सनत साहू,खंड संयोजक कुरूद संस्कार साहू सहसंयोजक उमाशंकर साहू,सोमप्रकाश साहू तथा बड़ी संख्या में छेत्र के ग्रामीण युवाओं के साथ हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे.



