धमतरी…. एसपी.धमतरी के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सिहावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अपने घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
आरोपी यशपाल नेताम के कब्जे से 06 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। थाना सिहावा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 72/25 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।



