सहायक शिक्षक फेडरेशन ने एसडीएम कुरुद को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

कुरुद। कुरूद। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर और ब्लॉक अध्यक्ष लुकेश राम साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम कुरुद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक शालाओं के शिक्षकों को गैर शैक्षणिक शासकीय कार्यों से मुक्त रखते हुए उन्हें केवल शैक्षणिक गतिविधियों में लगाने की मांग की ।

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एसडीएम कोसले ने कहा कि वर्तमान कार्य राष्ट्रीय स्तर का है, जिसे प्राथमिकता से करना आवश्यक है, परन्तु फेडरेशन की मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की जाएगी, जहां से ड्यूटी लगने पर शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित न हो।

Join us on:

Leave a Comment