मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुन्द। महासमुंद जिले में एस.ए.आर. (स्पेशल समरी रिवीजन) के तहत मतदाता सूची परीक्षण कार्य इन दिनों बड़े ही तेजी और गंभीरता से चल रहा है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का मिलान किया जा रहा है। नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, गलत प्रविष्टियों को संशोधित करने और मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार इस बार मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध बनाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया है। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ को समयबद्ध तरीके से सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं। कई स्थानों पर युवा मतदाताओं, विशेषकर 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवयुवकों में नाम जुड़वाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।
जिला प्रशासन का कहना है कि एस.ए.आर. परीक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी चुनावों के लिए विश्वसनीय और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करना है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घर आने वाले बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराएं । लोगों से शासन ने अपील की है कि जिस किसी को व्यक्ति को फॉर्म भरने में कठिनाई या तकलीफ हो बुध लेवल अधिकारी के माध्यम से फॉर्म भरा भी जा सकता है ।
मतदाता सूची परीक्षण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि अंतिम प्रकाशन से पहले सभी आवश्यक सुधार किए जा सकें।



