अबूझमाड़ में जवानों ने किया नक्सली स्मारक को ध्वस्त

SHARE:

नारायणपुर। अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार की सुबह एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जवानों ने डोडीमरका में नक्सलियों के बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया है, जिसे 3 कामरेड की याद में बनाया गया था। दरअसल, नक्सलियों ने धोबे लंका की ओर महाराष्ट्र बॉर्डर पर कामरेड अनिल दादा, अजित दादा और वारुना दादा की याद में बनाया गया था। जिसको जवानों ने आज ध्वस्त कर दिया। अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में कई स्मारक चिह्नित कर हटाया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने अब तक सैकड़ों नक्सली स्मारकों को ढहाया चुके हैं।

बताया जा रहा है कि यह अभियान अब अंतिम चरणों में है। वहीं नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ अबूझमाड़ इलाके में कई नए पुलिस कैंपों की स्थापना भी तेजी से की जा रही है, ताकि नक्सलियों की अंतिम पकड़ भी टूट सके।

Join us on:

Leave a Comment