रायपुर। विश्व मात्स्यिकी दिवस पर 21 नवम्बर को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जोरा रायपुर में सवेरे 11 बजे से एक दिवसीय मत्स्य कृषक संगोष्ठी का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। अध्यक्षता कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम करेंगे।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, नगर निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, उपाध्यक्ष डॉ. लखन लाल धीवर सहित छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, मछुआ कल्याण बोर्ड के भूतपूर्व अध्यक्ष बसंत तारख और रामकृष्ण धीवर कार्यक्रम में शामिल होंगे।



