प्रदीप साहू @ नगरी। मगरलोड विकासखंड के ग्राम कोरगांव अंतर्गत कनडबरा गांव के एक खेत में स्थित कुएं से एक तेंदुए का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय चरवाहे द्वारा कुएं के भीतर शव देखे जाने के बाद तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थल का निरीक्षण किया।
वन विभाग के प्रारंभिक आकलन के अनुसार मृत तेंदुए की उम्र लगभग एक वर्ष बताई जा रही है। निरीक्षण के दौरान तेंदुए के चारों पंजों के नाखून तथा दांत गायब होने की जानकारी सामने आई है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। इस कारण वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।
तेंदुए का शव कुएं से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। इसके बाद वन विभाग द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, ताकि तेंदुए की मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तेंदुए की मौत दुर्घटनावश हुई है या किसी आपराधिक गतिविधि का परिणाम है।
सूत्रों के अनुसार इस मामले में वन विभाग द्वारा आसपास के गांवों के 7 से 8 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही अपराधियों का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉड (डॉग एक्सपर्ट) को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत तेंदुए जैसे संरक्षित वन्यप्राणी के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है। यदि जांच में किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
तेंदुए का शव मिलने की घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भी भय और चिंता का माहौल है। वहीं वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है और पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।




