पूर्व छात्र सम्मेलन में जुटे 70 छात्र, साझा किया अनुभव

SHARE:

श्रृंगी ऋषि विद्यालय, नगरी में कक्षा 12वीं 1998 बैच का आयोजन
गीत-संगीत एवं खेल गतिविधि ने समां बांधा
प्रदीप साहू @ नगरी। पीएमश्री शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगरी में श्रृंगी ऋषि ‘प्रयास’ 1998 बैच द्वारा पूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह एलुमनाई मीट 2.0 का आयोजन हुआ. इस मौके पर नगरी- सिहावा में महिला सशक्तिकरण अन्तर्गत राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा नाम, वर्तमान विधायक अंबिका मरकाम एवं पूर्व विधायक पिंकी शाह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शैक्षिक सत्र 1957-58 में अध्यनरत रहे 82 वर्षीय सेवानिवृत्त प्रधान पाठक परसादी राम चंद्रवंशी एवं नगर पंचायत नगरी की गणमान्य नागरिक प्रतिमा देवांगन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
कार्यक्रम में देश के विभिन्न स्थानों जैसे बालाघाट, हैदराबाद, श्रीनगर, रायपुर, गरियाबंद,धमतरी, दुर्ग तथा नगरी से कुल 70 पूर्व छात्रों ने भाग लिया. पूर्व छात्र-छात्राओं ने इस दौरान अपने-अपने अनुभव साझा करने के साथ ही गीत-संगीत एवं खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया.
विधायक  अंबिका मरकाम ने कहा गर्व की बात है कि इस संस्था से उत्तीर्ण छात्र शिक्षक, चिकित्सक, वैज्ञानिक, रेंजर, पुलिस सेवा, इंजीनियर एवं विभिन्न क्षेत्रों में सफल व्यवसायी बन विद्यालय एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं. छात्रों की मांग पर विद्यालय में बंद कृषि एवं कला संकाय को पुनः संचालित करने की बात कही. पूर्व विधायक पिंकी शाह ने एलुमनाई मीट के आयोजन की महत्व बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक उत्सव है. यह पल हमेशा यादगार रहेगा. कार्यक्रम में अतिथियों के साथ प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.

Join us on:

Leave a Comment