समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रगति पर

SHARE:

धमतरी…. धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुचारु एवं प्रगति के साथ संचालित किया जा रहा है। पंजीकृत समस्त किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समयावधि में धान खरीदी सुनिश्चित करने हेतु खरीदी लिमिट में वृद्धि की गई है। किसानों द्वारा उपार्जित धान का पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से उपार्जन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा के निर्देशन में जिले में धान उपार्जन की व्यवस्था सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।

अपर कलेक्टर इंदिरा देहारी के पर्यवेक्षण में तथा एसडीएम नगरी प्रीति दुर्गम एवं तहसीलदार नगरी के मार्गदर्शन में दिनांक 10 जनवरी को जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा तहसील नगरी अंतर्गत लैम्प्स गट्टासिल्ली के धान उपार्जन केंद्र गट्टासिल्ली एवं करैहा के आश्रित ग्रामों में किसानों के रकबा एवं धान समर्पण की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र गट्टासिल्ली अंतर्गत ग्राम गट्टासिल्ली के 06 किसानों के 8.10 हेक्टेयर, ग्राम घोटगांव के 07 किसानों के 15.72 हेक्टेयर तथा ग्राम सरईटोंला (रैयत) के 04 किसानों के 8.12 हेक्टेयर रकबा का परीक्षण किया गया। इस प्रकार कुल 17 किसानों के 31.94 हेक्टेयर रकबे का सत्यापन किया गया।

इसी प्रकार उपार्जन केंद्र करैहा अंतर्गत ग्राम करैहा के 20 किसानों के 9.70 हेक्टेयर रकबे का परीक्षण किया गया। दोनों उपार्जन केंद्रों में कुल 37 किसानों के 41.64 हेक्टेयर (102.89 एकड़) क्षेत्र में उपजित कुल 2140 क्विंटल धान के समर्पण हेतु फार्म भरवाए गए।

जिला स्तरीय निरीक्षण टीम में सहकारिता विस्तार अधिकारी, खाद्य निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक (आरआई), ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरएईओ), पटवारी एवं ग्राम कोटवार की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान किसानों को धान उपार्जन की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों एवं समयसीमा की जानकारी भी दी गई।

जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी पात्र किसानों का धान समर्थन मूल्य पर समय पर खरीदा जाए तथा उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। धान उपार्जन कार्य में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं किसान हित सर्वोपरि रखते हुए लगातार निगरानी की जा रही है।

Join us on:

Leave a Comment