जगदलपुर। जूनियर मिस इंडिया प्रतियोगिता 2026 में पंक्ति ने ‘मिस फोटोजनिक’ का खिताब अपने नाम करने के साथ प्रतियोगिता के टॉप-5 में जगह बनाई.
हम अकादमी में कक्षा 9वीं की छात्रा महज 14 वर्ष की पंक्ति ने अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा और मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है. प्रतियोगिता के दौरान पंक्ति ने अपने प्रस्तुतीकरण में बस्तर की संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को जिस प्रभावशाली तरीके से राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया, उसने यह साबित कर दिया कि उनकी आधुनिक सोच की जड़ें अपनी सांस्कृतिक पहचान से गहराई से जुड़ी हुई हैं.




