धमतरी…. जिला मुख्यालय धमतरी में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय श्रवण बाधित विद्यालय में किया गया, जिसमें स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना साहू ने कहा कि युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रीय सेवा का मार्ग दिखाया। आज की प्रस्तुतियों से यह स्पष्ट है कि हमारा युवा वर्ग जागरूक, सशक्त और रचनात्मक है।
कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं द्वारा “उठो, जागो – स्वामी विवेकानंद जी का अमर संदेश” विषय पर काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। उच्चारण, भाव-भंगिमा, शुद्धता, प्रस्तुति कला और विषय की प्रासंगिकता के आधार पर निर्णायकों ने पीजी कॉलेज धमतरी की कुंती साहू को प्रथम, सेजेस विद्यालय हटकेशर के हिमांशु साहू को द्वितीय तथा पीजी कॉलेज धमतरी के उपेंद्र साहू को तृतीय स्थान प्रदान किया।
इसी क्रम में “स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत और राष्ट्र निर्माण के पथप्रदर्शक” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण की स्पष्टता, विषयानुरूप प्रवाह, शब्दों की पुनरावृत्ति से बचाव, जागरूकता एवं आत्मविश्वास के आधार पर सेजेस विद्यालय हटकेशर के वीरेंद्र साहू प्रथम, कुंती साहू द्वितीय एवं उपेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
युवा शक्ति एवं स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में रचनात्मकता, रंग संयोजन और स्वच्छता के आधार पर मूल्यांकन किया गया। इसमें शासकीय नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी की भारती एवं साथी प्रथम, सेजेस विद्यालय हटकेशर के दुर्गेश्वर साहू एवं साथी द्वितीय तथा शासकीय श्रवण बाधित विद्यालय धमतरी की लक्ष्मी भूर्या एवं साथी तृतीय स्थान पर रहे।
कौशल्या देवांगन, सभापति नगर पालिका निगम धमतरी ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण सीख और निरंतर प्रयास है, जो जीवन और समाज के लिए श्रेष्ठ कार्यों की ओर ले जाता है।
जिला खेल अधिकारी पीयूष तिवारी (डिप्टी कलेक्टर) ने कहा कि खेल और कला युवाओं के सर्वांगीण विकास के महत्वपूर्ण माध्यम हैं। ये टीम भावना, सकारात्मक सोच, आत्म-अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण सिखाते हैं। स्वामी विवेकानंद जी के विचार युवाओं को शारीरिक, मानसिक और नैतिक रूप से सशक्त बनने की प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य सत्यप्रभा साहू सहित सहायक जिला खेल अधिकारी जेपी देव, निर्णायक मंडल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



