धमतरी…. कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के नगरी विकासखंड अंतर्गत संचालित धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माकरदोना, गट्टासिल्ली, बेलरगांव एवं नगरी धान मंडी खरीदी केंद्रों में पहुंचकर धान उपार्जन की समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने टोकन कटान की स्थिति, किसानों द्वारा धान विक्रय, रकबा समर्पण, भंडारण क्षमता तथा धान उठाव की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त करते हुए आवश्यक सुधार के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के समय नगरी एसडीएम प्रीति दुर्गम, खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग तथा संबंधित समिति के अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जनपद रोहित बोरझा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने धान खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधा, धान तौल की प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, नमी मापक यंत्र, धान के रख-रखाव, साफ-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से भी सीधे संवाद कर खरीदी प्रक्रिया के संबंध में फीडबैक लिया और किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल समाधान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शासन की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने तौल में पारदर्शिता सुनिश्चित करने, किसानों को अनावश्यक प्रतीक्षा न कराने तथा धान खरीदी से संबंधित सभी दस्तावेजों का संधारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में किसानों के बैठने, पीने के पानी और छाया की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही धान के सुरक्षित भंडारण एवं शीघ्र उठाव पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि खरीदी केंद्रों में नियमित निरीक्षण किया जाए और किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को समय पर भुगतान हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर ने व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए तथा धान खरीदी अभियान को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से संचालित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।



