धमतरी पुलिस यातायात एवं जिला परिवहन अधिकारी का संयुक्त प्रयास – लगभग 133 युवाओं ने उठाया शिविर का लाभ

SHARE:

 चालान नहीं, जागरूकता को प्राथमिकता – शिविर आधारित जनहितकारी पहल को युवाओं ने सराहा

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशन में धमतरी पुलिस यातायात द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिलेभर में निरंतर व्यापक, सुनियोजित एवं जनहितकारी यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक, अनुशासित एवं उत्तरदायी बनाना, साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत धमतरी पुलिस यातायात द्वारा विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नेत्र परीक्षण शिविर, हेलमेट एवं सीट बेल्ट जागरूकता रैली, सड़क सुरक्षा संदेश अभियान, पंपलेट वितरण, तथा स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थानों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।

इसी क्रम में धमतरी पुलिस आरटीओ.धमतरी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क उपयोगकर्ताओं को सड़क सुरक्षा की गंभीरता, यातायात नियमों के महत्व तथा उनसे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करने एवं जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से दिनांक 14 एवं 15 जनवरी 2026 को गांधी मैदान, सिटी कोतवाली धमतरी के सामने दो दिवसीय “लर्निंग (शिक्षार्थी) लाइसेंस शिविर” का आयोजन किया गया।

प्रारंभ में यह शिविर एक दिवसीय निर्धारित था, किंतु युवाओं एवं नए वाहन चालकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता, अधिक संख्या में आवेदनों तथा भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए शिविर की अवधि को बढ़ाकर दो दिवस किया गया। शिविर के दौरान लगभग 272 आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमें 133 युवाओं एवं नए वाहन चालकों के लर्निंग (शिक्षार्थी) लाइसेंस बनाए गए।

इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित सभी आवेदकों को यातायात नियमों का पालन, सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने, तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

यह शिविर “चालान नहीं, बल्कि जागरूकता” की सोच के साथ आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दंडात्मक कार्यवाही के स्थान पर नागरिकों में स्वैच्छिक अनुशासन एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। इस जनहितकारी पहल को उपस्थित युवाओं एवं आम नागरिकों ने सराहा तथा धमतरी पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा की।

धमतरी पुलिस की यह पहल सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक सार्थक, सकारात्मक एवं अनुकरणीय प्रयास सिद्ध हो रही है।

Join us on:

Leave a Comment