Dhamtari:  कुएं में कूदकर 7 लोगों की जान बचाने वाले जयंत ध्रुव को कलेक्टर ने किया सम्मानित

SHARE:

धमतरी…. कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा ने  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कुरूद विकासखंड के ग्राम बगदेही निवासी श्री जयंत कुमार ध्रुव को उनके अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया। कलेक्टर ने कहा कि श्री ध्रुव ने अपनी जान की परवाह किए बिना कुएं में कूदकर दुर्घटनाग्रस्त लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो समाज के लिए प्रेरणास्पद उदाहरण है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने श्री ध्रुव के उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि धमतरी जिले के ग्राम बगदेही में रविवार को ऑटो चालक की लापरवाही के कारण बुजुर्गों और बच्चों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर गहरे कुएं में जा गिरा। हादसे के समय ऑटो में चालक सहित कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें 3-4 वर्ष के मासूम बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे।
घटना को देखते ही स्थानीय सरपंच पति जयंत ध्रुव ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने बिना समय गंवाए कुएं में छलांग लगाई और अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं में डूब रहे मासूम बच्चों सहित सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उनकी तत्परता और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया।

Join us on:

Leave a Comment