राष्ट्रीय बागवानी मिशन से बदली खेती की तस्वीर

SHARE:

रायपुर…. उद्यानिकी विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय बागवानी मिशन से  मुंगेली जिले के ग्राम बरेला के किसान  चंद्रेश पटेल ने आधुनिक तकनीक से खेती कर आय का जरिया बनाया है। योजना के अंतर्गत ग्राफ्टेड पौधा आधारित बागवानी फसल से उनकी उपज में वृद्धि हुई है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। पूर्व में श्री पटेल पारंपरिक खेती के माध्यम से प्रतिवर्ष लगभग 1.50 से 02 लाख रुपये की आय अर्जित कर पाते थे। सीमित उत्पादन, रोगों की समस्या और बाजार जोखिम के कारण आय में अधिक वृद्धि संभव नहीं हो पा रही थी। इस दौरान उन्होंने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जुड़कर ग्राफ्टेड पौधों से बागवानी करने का निर्णय लिया।

योजना के तहत उन्हें उन्नत किस्मों के ग्राफ्टेड पौधे, तकनीकी प्रशिक्षण एवं समय-समय पर विभागीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। वैज्ञानिक पद्धति से की गई बागवानी में पौधों की जीवित रहने की दर अधिक रही, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी और उत्पादन की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ। परिणामस्वरूप आज चंद्रेश पटेल की वार्षिक आय बढ़कर 05 से 06 लाख रुपये तक पहुंच गई है, जो पहले की तुलना में लगभग तीन गुना है। बढ़ी हुई आय से न केवल उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई है, बल्कि परिवार का जीवन स्तर भी बेहतर हुआ है। श्री पटेल ने कहा कि यदि किसान पारंपरिक सोच से आगे बढ़कर सरकारी योजनाओं और आधुनिक तकनीक को अपनाएं, तो खेती निश्चित रूप से लाभकारी बन सकती है।

Join us on:

Leave a Comment