Dhamtari : सीआरपीएफ जवान के बाद दोस्त ने भी तोड़ा दम, अस्पताल में इलाज के दौरान ली अंतिम सांस, ट्रक की ठोकर से हुए थे घायल

धमतरी। (Dhamtari) सीआरपीएफ जवान के बाद उसके साथी दोस्त ने भी आखरी सांस ले ली, दो दोस्तों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है। ज्ञात हो कि सोमवार को बिरेझर चौकी क्षेत्र हाइवे में ट्रक क्रमांक सीजी 21 एफ 8600 की ठोकर से सीआरपीएफ जवान तीरथ उर्फ मोहन कंवर की दर्दनाक मौत हो गई थी। जबकी उसका दोस्त मनीष सेन गम्भीर रूप से घायल हुआ था, जिसने भी अस्पताल में ईलाज के दौरान आखरी सांस ले ली।

बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान दीवाली की छुट्टी में अपने गांव ग्राम छाती आया हुआ था। वही साथी दोस्त मनीष जो कि ग्राम सरसों पुरी का रहने वाला था। वह सीआरपीएफ में जाने की तैयारी कर रहा था। दोनों दोस्त बुलेट में सवार होकर रायपुर जा रहे थे, इस दौरान बिरेझर हाइवे में यह हादसा हुआ था। दोनों दोस्तो की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। ईधर इस सम्बंध में बिरेझर चौकी प्रभारी गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि जवान के बाद साथी दोस्त की भी मौत हो गई है। पुलिस ट्रक जप्त कर आगे की आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

Leave a Comment

Notifications