kurud : परखंदा में राज्य स्तरीय नेटबाॅल प्रतियोगिता, धमतरी की टीम ने जीता ख़िताब

कुरूद। छत्तीसगढ़ नेटबाॅल संघ द्वारा द्वितीय सब जूनियर नेटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम परखंदा मे दिनांक 26 व 27 नवम्बर 2022 आयोजित किया गया जिसमे राजीव युवा मितान क्लब एवं समस्त ग्रामवासी परखंदा ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान रहा। उक्त प्रतियोगिता मे छत्तीसगढ के 10 जिले से 270 बालक और बालिका एवं 30 आफिसियल कुल 300 खिलाडियो का आगमन हुआ। इस प्रतियोगिता मे बालिका वर्ग मे धमतरी वर्सेस दुर्ग का मैच हुआ जिसमे बालिका वर्ग दुर्ग की टीम ने 15-13 से बाजी मारी और फाइनल अपने नाम किया। इसी कडी मे बालक वर्ग मे भी फाइनल मुकाबला धमतरी वर्सेस दुर्ग का हुआ, जिसमे धमतरी की टीम ने 15-08 से फाइनल मे अपना परचम लहराया।

मुख्य अतिथि अशोक पवार वरिष्ठ नागरिक, अध्यक्षता त्रिलोक चंद जैन जिला महामंत्री भाजपा, भानू चन्द्राकर जिला उपाध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि कुलेश्वर चन्द्राकर मंडल अध्यक्ष, हरि सोनवानी जिला अध्यक्ष, टिकेश साहू सरपंच नवागांव, रघुनंदन साहू पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष, विेशेष आमंत्रित अतिथि प्रमोद जैन, हिना खान, प्रशांत जैकब, अनिल सिंग थे। तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि तपन चन्द्राकर, अध्यक्षता नीलम चन्द्राकर, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांता हेमंत साहू छाया विधायक, श्रीमती शारदा लोकनाथ साहू, भारत नाहर, देवव्रत साहू, प्रमोद कुमार साहू, उत्तम साहू पार्षद, लोकेश साहू सचिव, प्रचार्य हीराराम साहू, सरपंच शत्रुहन बारले, उपसरपंच रूखमणी साहू, चैनसिंह साहू, सुमेरी साहू थे।

Leave a Comment

Notifications