Magarlod : विद्युतकर्मी ने की परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग, पढ़िए पूरा माजरा

पवन निषाद @ मगरलोड। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के 33/ 11 के .व्ही. सब स्टेशन में सहायक ऑपरेटर ठेकाकर्मी के ऊपर ठेकेदार द्वारा अत्याचार करने का मामला प्रकाश में आया है। नगर पंचायत मगरलोड निवासी विद्युत कर्मी सहायक ऑपरेटर परमेश्वर कुमार साहू ने लिखित आवेदन ने बताया कि विद्युत ठेकेदार की मनमानी से परेशान हैं। प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार प्रार्थी परमेश्वर कुमार साहू सबस्टेशन नवागांव बुडेनी में सहायक ऑपरेटर पद पर विगत 15 वर्षों से कार्यरत है। जिसे बिना कोई ठोस गलती के बिना सूचना कोई नोटिस दिए सीधे कार्यमुक्त करने का एकतरफा कार्रवाई किया गया है।

06.11.2022 को सब स्टेशन नवागांव में फाल्ट आ जाने के कारण सब स्टेशन का पंखा एवं बल्ब रात्रि में खराब हो जाने के कारण नजदीकी दुकान में बल्ब खरीदने गया हुआ था उसी समय कोई अनजान व्यक्ति द्वारा सब स्टेशन में आकर विद्युत सप्लाई बंद है की जानकारी यूनीक ट्रेडर्स रायपुर को दिया गया जबकि उस समय क्षेत्र में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चल रहा था विद्युत बंद की गलत शिकायत पर बिना नोटिस सूचना दिए मुझे पद से कार्यमुक्त कर दिया गया। अक्टूबर-नवंबर दिसंबर 3 माह का वेतन नहीं मिला है। साहूकार से कर्ज लेकर मेरे परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है। अचानक कार्य से पद मुक्त किए जाने की सूचना से मेरे पूरा परिवार दहशत में है। 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन नवागांव बुडेनी मैं उपकेंद्र के प्रारंभ वर्ष 2017 नियमित कार्यरत रहा। सबस्टेशन की संचालन में आज तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं आया है। गरीब परिवार का व्यक्ति 8000 रूपये की नौकरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे है। कर्ज के बोझ से परेशान पूरा परिवार आर्थिक एवं मानसिक परेशानी के कारण परिवार में क्लेश उत्पन्न हो गया है। हताश परेशान होकर सहपरिवार इच्छा मृत्यु की अनुमति मांग रहे है।जिसकी लिखित आवेदन थाना प्रभारी मगरलोड, पुलिस अधीक्षक धमतरी ,श्रम अधिकारी धमतरी, कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ राज्य वितरण विद्युत कंपनी मर्यादित कुरूद ,राज्यपाल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को किया है।

इस सम्बन्ध में श्रम अधिकारी डीएन पात्रा ने बताया कि पीड़ित सहायक ऑपरेटर परमेश्वर साहू का आवेदन प्राप्त हुआ है। ठेकेदार से लिखित जवाब मांगा गया है। उचित कार्यवाही किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications