भारतीय किसान संघ जिला धमतरी की हुई बैठक, प्रांतीय अधिवेशन के संबंध में की चर्चा

धमतरी। भारतीय किसान संघ धमतरी जिले की बैठक नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में दोपहर 3:00 बजे रखा गया, जिसमें धमतरी ब्लॉक भखारा ब्लॉक कुरूद ब्लाक के जिले एवं ब्लॉक पदाधिकारी सम्मिलित हुए जिसमें आगामी 31 मार्च 1 अप्रैल को भारतीय किसान संघ का प्रांतीय अधिवेशन रोहिणीपुरम रायपुर में किया जाना है उसके संबंध में चर्चा किया गया राज्य सरकार द्वारा 20 क्विंटल धान खरीदी के संबंध में घोषणा किया गया है हम उसका स्वागत करते हैं जो विगत हमारी कई वर्षों की मांग में शामिल था लेकिन यह घोषणा धान खरीदी के पूर्व अधिकृत तौर पर जारी करें तो इसकी कीमत हैकृषकों की समस्या के समाधान एवं संगठन पर चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रुप से किसानों के सम्मान निधि नामांतरण बटवारा भूमि संबंधी आपसी विवाद का निपटारा के संबंध में ग्रामीण किसान पटवारी तहसीलदार एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगाते हैं लेकिन समस्या का समाधान होते तक चालू हो जाता है इनका हल कैसे निकाले जनप्रतिनिधि केवल चुनाव तक सीमित है कृष्ण की समस्या का समाधान नहीं करते ना कभी कृषक के संबंध में चर्चा करते हैं केवल चुनाव के समय होते हैं और 5 साल माला पहनते हैं दूसरी समस्या कृषि उपज मंडी कुरूद में औरत प्रथा निर्बाध रूप से जारी है जिसमें 1% शासन के द्वारा तय किया गया है लेकिन यहां 1.5% भारत काटकर किसानों को भुगतान किया जा रहा है कई किसानों से शिकायत लगातार मिल रहा है मंडी प्रशासन मौन है दूसरी बात किसानों को मंडी परिसर में औरतों का भुगतान नहीं किया जाता अपने निजी कार्यालय में अंखियों के द्वारा पेमेंट किया जा रहा है मंडी प्रशासन इस पर तत्काल संज्ञान लें वह किसानों को स्पीकर के माध्यम से प्रतिदिन जानकारी दें अन्यथा भारतीय किसान संघ के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार रहेगा इस संबंध में एक ज्ञापन मंडी अध्यक्ष एवं मंडी सचिव के नाम पर सचिव कृषि उपज मंडी को सौंपा गया इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम चंद्राकर जिला मंत्री दुलार सिंह शाह मंत्री कपिल पटेल कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार साहू एवं ब्लॉक पदाधिकारी उत्तम साहू जगदीश चंद्राकर धनेश्वर चंद्राकर धन्नू साहू अशोक साहू गजाधर यादव भुनेश्वर दीनदयाल साहू सहित एक किसान कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

Notifications