मिनीमाता बांगो परियोजना कार्य के लिए 7.36 करोड़ रूपए की स्वीकृति

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग महानदी भवन, मंत्रालय द्वारा कोरबा जिले के मिनीमाता बांगो परियोजना अंतर्गत बांध के मिट्टी बांध के मिट्टी प्रोफाईल करेक्शन कार्य के लिए सात करोड़ 36 लाख 78 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना बिलासपुर को प्रदान की गई है।

Leave a Comment

Notifications