महासमुंद। जिले के बसना थाना क्षेत्र में अचानक हार्वेस्टर के पलटने से एक युवक दब गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हार्वेस्टर क्रमांक सीजी 06 जीटी 3990 में सवार होकर बसना क्षेत्र के बड़े ढाबा निवासी ताराचंद बारिक़ अपने चालक बिंदी सिंह ढाबा से गढ़पटनी की तरफ जा रहा था। इस दौरान हार्वेस्टर पलट गया। इससे ताराचंद बारिक़ के हार्वेस्टर में दबने से मौत हो गई। वहीं चालक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना भिजवाया गया है। फिलहाल बसना पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।