वृक्षारोपण कर दिया जागरूकता का संदेश

कुरूद @ मुकेश कश्यप। वृक्ष के महत्त्व बताते हुए, वृक्ष लगाने की प्रेरणा देते हुए गांव के युवा बच्चों ने जन्मदिन की खुशी में वृक्षारोपण कर जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हमने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण किया है। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है। पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। फल- -फूलों की प्राप्ति भी हमें पेड़-पौधों से ही होती है स्कूलों और कॉलेजों के लिए कुछ गैर-सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करना और छात्रों से स्वच्छता अभियान के लिए और साथ ही वृक्षारोपण के लिए प्रत्येक महीने मिलना एक अच्छा विचार है। सैद्धांतिक ज्ञान की तुलना में व्यावहारिक अनुभव हमेशा अधिक प्रभावशाली होता है। इससे इस क्षेत्र में उनकी रुचि उत्पन्न होगी और वे इस दिशा में प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। इस दौरान सहभागी साथी दीपक कंवर, देवराज साहू, फनिष् साहू ,दुष्यन्त यादव सहित गांव के युवा उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications