मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना के तहत ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक

धमतरी। श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिये मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना संचालित है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 तक थी, किन्तु विधानसभा चुनाव के आदर्श आचरण संहिता की वजह से कई विद्यार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित हो गये हैं। इसके मद्देनजर ऑनलाईन आवेदन की तिथि दो माह बढ़ाकर 31 मार्च 2024 तक किया गया है।

Leave a Comment

Notifications