धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूलों में जागरूकता अभियान एवं प्रतियोगिता कराने एवं स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सभी अनुभागों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक महोदय 29-01-24 को थाना केरेगांव के अन्तर्गत ग्राम छुही स्कूल में जागरूकता अभियान के दौरान अपने उद्बोधन में स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने थाना प्रभारी केरेगांव को सायकल रेस करवाने के निर्देश दिये थे, जिसमें प्रथम आने वाले छात्र छात्रों को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी तरफ से रेंजर सायकल देकर प्रोत्साहित करने के लिए घोषणा किया गया था।
इसी तारतम्य में डीएसपी. श्री भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह द्वारा 03-02-24 को यातायात सप्ताह एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना केरेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छुही में स्कूली बच्चों का साइकिल रेस कराकर लोगों को यातायात की जानकारी एवं नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी दिया गया उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने जोर-शोर से हिस्सा लिया तथा सायकल रेस में प्रथम आने वाले छात्र शुभम साहू को रेंजर साइकिल इनाम में दिया गया तथा अन्य बच्चों को भी उत्साहवर्धन के लिए इनाम दिया गया। ईनाम पाकर शुभम साहू द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय एवं थाना प्रभारी केरेगांव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह, प्रआर. डिकेश कुमार सिन्हा, राजकुमार सोनी, जगदीप कश्यप, आर.नागेंद्र पांडे, नागेंद्र सिंह,राजू भारद्वाज, डी.एस.एफ. भूपेंद्र डहरे, रमेश सोनबर का विशेष योगदान रहा।