सोने के जेवरात चोरी करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

रायपुर। वैवाहिक भवन में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चोरी की सोने के जेवरात को जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 106/24 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हेमन्त कुमार साहू ने वैवाहिक भवन कलाम कोठी भवन से सोने के जेवरात चोरी होने की थाना गोबरा नवापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 106/24 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गोबरा नवापारा पुलिस की संयुक्त टीम को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों ने प्रकरण में टिकरापारा निवासी भूधर साहू उर्फ सोनू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की। जिस पर उसने अपने साथी शुभम यादव के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने के जेवरात को जब्त कर लिया ।

Leave a Comment

Notifications