महासमुंद @ मनीष सरवैया। सिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति कचहरी चौक महासमुंद की एक आवश्यक बैठक रविवार को मंदिर परिसर मे हुई। प्रतिवर्ष अनुसार श्री रामनवमी व श्री हनुमान जन्मोत्सव व श्री शनि जन्मोत्सव मनाए जाने हेतु रूपरेखा तैयार किया गया।
इस वर्ष मंदिर समिति द्वारा 16 वे वर्ष यह आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के भरत सिंह ठाकुर अधिवक्ता ने बताया कि श्रीरामनवमी 17 अप्रैल को मनाया जाएगा। जिसमे प्रातः 09 बजे हवन पूजन आरती 12 बजे श्री रामजन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर आतिशबाजी की जाएगी पश्चात श्री राम जी की आरती पश्चात पंजरी प्रसाद वितरण किया जाएगा। संध्या 07 बजे से 08 बजे तक भारत वर्ष ही नही अपितु पूरे विश्व में एक ही तिथि व एक ही समय पर श्री हनुमान चालीसा का सवा करोड़ जाप का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर समिति द्धारा इस वर्ष 17 अप्रैल को 16 वे वर्ष 16 वे अनुष्ठान के रूप मे श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक महापाठ का आयोजन रखा जाएगा। पश्चात महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 23 अप्रैल को प्रातः 08 बजे ध्वज पूजन ध्वजारोहण हवन पूजन आरती प्रसाद वितरण 12 बजे से मंदिर परिसर में आम भंडारा का आयोजन मंदिर समिति के सौरभ बाफना के द्धारा किया जाएगा। संध्या 08 बजे श्री हनुमान जी की सवा लाख बाती की महाआरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्री शनि जन्मोत्सव के पावन पर 06 जून को प्रातः 08 बजे ध्वज पूजन हवन पूजन आरती पश्चात खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाएगा।
बैठक सुशील चंद्राकर चंद्रशेखर साहू भूपेंद्र चंद्राकर भरत सिंह ठाकुर सत्यनारायण तिवारी अनूप उपासे संजय साहू कुलवंत सिंह उर्फ बंटी गंगाधर पदमवार, सुरेंद्र स्वामी जगमोहन चंद्राकर बद्रीनारायण माहेश्वरी जितेंद्र इदी कर धरम भार्गव प्रशांत श्रीवास्तव धीरेंद्र लोनारे अजय साहू हेमंत साहू घनश्याम सोनी, मदन कुंदन महराज सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।