दो दिवसीय वनधन विकास केन्द्र स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न

धमतरी। वनमण्डलाधिकारी शमा फारूखी के मार्गदर्शन में बीते दिनों वनधन विकास केन्द्र बोरई में उत्कृष्ट गुणवत्ता के इमली संग्रहण, प्रसंस्करण एवं भण्डारण के संबंध में वनधन विकास केन्द्र स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान इमली पेड़ से फल एवं फूल तोड़ने, आटी इमली बनाने, करी फूल इमली, पलटा फूल बनाने, पैकिंग करने और भण्डारण करने संबंधी प्रशिक्षण में प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बोरई अंतर्गत ग्राम लिखमा, घुटकेल, मैनपुर, बनियाडीह, मोतिमडीह, बोरई के स्व सहायता समूह के सदस्य, संग्राहक, वनधन मित्र, कोटवार तथा संचालक सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications