धमतरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत धमतरी जिले के छात्र-छात्राओं को नीट एवं जेईई की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिये निःशुल्क ई-कॉन्टेंट एप्प एवं वेबसाईट का शुभारंभ 13 फरवरी को किया जायेगा। कृषि उपज मंडी प्रांगण कुरूद में सुबह 11.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का ने बताया कि कार्यक्रम में युनिसेफ, रेडक्रॉस, अग्रणी बैंक सहित महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टॉल लगाया जायेगा तथा बच्चों द्वारा ड्रॉईंग, पेंटिंग, स्लोगन लेखन इत्यादि गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित
Hamar Dhamtari
विशेष शिविर में 10 कमार हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
Hamar Dhamtari