विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सभी वर्गों का प्रयास ज़रूरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री साय ईद मिलन कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में मुस्लिम समाज के बीच पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी और उनसे छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने हेतु आशीर्वाद मांगा। राजधानी के संजय नगर स्थित गरीब नवाज हाॅल संजय नगर में गुरूवार को आयोजित ईद मिलन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री साय सम्मिलित हुए।
भा.ज.पा. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग द्वारा संजय नगर में आयोजित ईद मिलन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर टंकराम वर्मा केबिनेट मंत्री, संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री भा.ज.पा., रामप्रताप सिंह, सच्चिदानंद उपासने, मोती लाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर, अनुज शर्मा विधायक धरसींवा, सुभाष तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, शहर काज़ी आलीजनाब मौलाना मोहम्मद अली फ़ारूकी साहब, जयंती पटेल जिलाध्यक्ष भा.ज.पा., मृत्युंजय दुबे, सलाम रिजवी, समीर अख़्तर पार्षद, बद्री प्रसाद गुप्ता, मनीष कड़भुंजे, शंभू गुप्ता, मुतवल्ली साजिद अली, पूर्व मुतवल्ली हाजी अनवर रिजवी, पूर्व मुतवल्ली बदरूद्दीन खोखर, वकील अहमद रिजवी पूर्व मुतवल्ली, मुजाहिद अली, नईम रिजवी खादिमे आस्ताना मजार हजरत सै. शेर अली आगा., मख़मूर इकबाल खान, नासिर खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, इमरान अशरफी, असग़र अली, हाजी राजा संरक्षक गरीब नवाज कमेटी सहित अन्य अतिथिगण सम्मिलित हुए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास इसको मूलमंत्र मानते हुए देश के गांव, गरीब, किसान, मजदूर सभी वर्ग के लिए बिना भेदभाव के वो काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश ने काफी विकास किया है। इकोनामी के क्षेत्र में भी मोदी जी ने प्रयास करके 11वें स्थान से 5 वें स्थान में लाकर खड़ा कर दिया है। आने वाले पांच वर्षों में उनका संकल्प है तीसरे स्थान स्थान पर लाने का। मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत की कल्पना की है। लेकिन ये सबके प्रयास से संभव होगा। इसमें छत्तीसगढ़ भी भागीदार होगा। छत्तीसगढ़ के विकास में एक-एक व्यक्ति का योगदान चाहिए। तभी हम विकसित छत्तीसगढ़ की बात कर पाऐंगे। तभी मोदी जी की जो विकसित भारत की परिकल्पना वो साकार हो पाएगी।
सीएम श्री साय ने कहा कि आप लोगों ने आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। आप सबकी दुआओं और मार्गदर्शन की मुझे आवश्यकता होगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश भा.ज.पा. के महासचिव संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भीषण गर्मी के मौसम में एक महीने की कठिन इबादत और रोज़ा के बाद आप सब ईद का ये त्यौहार मना रहे हैं। इस अवसर पर हम सब छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दुआ करें। उन्होंने समस्त लोगों को ईद की शुभकामनाऐं दी। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग ने ईद मिलन समारोह में सम्मिलित होने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा प्रदेश के मुखिया श्री साय के ईद मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने से ईद की खुशियाँ दुगनी हो गई हैं। श्री बेग ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने ईद के अवसर पर हमारे मोहल्ले में उपस्थित होकर हमें मुबारकबाद पेश की है।गरीबनवाज मुस्लिम हाॅल, संजय नगर में आयोजित इस ईद मिलन समारोह में मुस्लिम समाज के लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया। समारोह में मौलाना मुजफ्फर हुसैन, कारी समद, मौलाना अशरफ अली, मास्टर इकबाल शरीफ, डाॅ. मुजाहिद अली फारूकी, मौलाना एहतेशाम अली फारूकी, नईम अख्तर, नदीम भाई, हाजी असलम, जीमल भाई, जावेद भाई, मो. रियाज, वकील भारती, फिरोज मेमन, राहिल रऊफी, मौलाना जहीरूद्दीन रहबर, मौलाना अमीर बेग, साजिद पठान, मो. कासिम, आबिदा बेगम, साजिया, रेहाना बेगम बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी सम्मिलित होकर भाईचारा और सदभावना का संदेश दिया।

Leave a Comment

Notifications