धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल अग्रवाल ने सोमवार को स्थानीय मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण और यहां स्थापित सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य सर्वोच्च एवं विशेष प्राथमिकता वाला कार्य है। इसके सुचारू संचालन हेतु आप सभी को जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप सभी इसे गंभीरता से समझे, मतदान दिवस के दिन आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्रियों की पूर्ण जांच कर लें, मतदान के समय ईवीएम और वीवीपैट मशीन क्लियर करना, सीलिंग करना, मशीन संचालन, पर्ची आदि की जानकारी अच्छी तरह से लें। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी, सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जी.आर.मरकाम सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने प्रशिक्षण कक्ष में पहुंचकर मतदान अधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में पूछा और विस्तारपूर्वक आवश्यक जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि मतदान कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने में पीठासीन अधिकारी के साथ-साथ मतदान दल में शामिल अन्य मतदान अधिकारियों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने टीम भावना से काम कर निर्वाचन कार्य को संपन्न करने कहा। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को मतदान केंद्र में ई.व्ही.एम, व्हीव्हीपीएटी को रखने के संबंध में जानकारी ली। साथ ही मतदाता सूची की चिन्हित प्रति, एएसडी सूची, मतदान सामग्री सीलिंग, मॉक पोल, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 2 और मतदान अधिकारी क्रमांक 3 की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान दलों, सेक्टर ऑफिसर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी और विभिन्न विभागों के जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य जिले के कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं, ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी 19 से 21 अप्रैल तक डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के जरिए मतदान करेंगे। इसके लिए मेनोनाईट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल और सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी को सुविधा केन्द्र बनाया गया है।