धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 26 अप्रैल को होने वाले मतदान की तैयारियां अब अंतिम चरण में है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल को नियुक्त किया गया है। कलेक्टोरेट कैम्पस में स्थित वेयर हाउस और पालीटेक्निक कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम का उन्होनें जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री नम्रता गांधी ने लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए बनाये जाने वाले स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण, सहित मतदान दलों को मतदान सामग्री देने, उनके आगमन, प्रस्थान, वाहन एवं रूट चार्ट की जानकारी दी। उन्होने मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने तथा ईवीएम मशीनों को ले जाने की प्रक्रिया की पारदर्शिता और उम्मीदवारों एवं पार्टी के अवलोकनार्थ सीसीटीवी कैमरा एवं डिस्प्ले स्क्रीन की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जी.आर.मरकाम, एसडीएम डॉ.विभोर अग्रवाल सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।