धमतरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने बताया कि मतदान दिवस के एक दिन पूर्व मतदान दलों को सामग्री वितरण केन्द्र से रवाना किया जावेगा। उन्होंने संबंधित विभाग के ऐसे अधिकारी/कर्मचारी, जिनका मतदान दलों में ड्यूटी लगा है, उन्हें दिनांक 25 अप्रैल को सुबह 6 बजे सामग्री वितरण केन्द्र भोपाल राव पवार शासकीय पॉलीटेक्निक रूद्री धमतरी में अनिवार्यतः उपस्थित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।