कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदाय करने मंगाए गए आवेदन

धमतरी। जिले में आगामी दिनों में ’’निदान’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर उप संचालक, समाज कल्याण अखिलेश तिवारी ने बताया कि जिले के ऐसे दिव्यांग हितग्राही जिन्हें कृत्रिम हाथ, पैर, कैलीपर्स, ट्रायसायकल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवणयंत्र की जरूरत है, से संबंधित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय तथा समाज कल्याण विभाग में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Leave a Comment

Notifications