धमतरी। अलग अलग स्थानों पर अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से शराब जब्त किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैण्ड प्रवेश द्वार के पास धमतरी में आरोपी मानिकलाल डहरिया अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु अपने मोटरसाइकिल में परिवहन करते मिला। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक काले रंग के पिट्ठू बैग में 25 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 04 पौवा मसाला शराब कुल 5.22 लीटर कीमती 2,690/- रूपये 01 प्रयुक्त काले रंग की हिरो होंडा मो०सा०क्र.CG.04-CC-8723 कीमती 8,000/- रू, जुमला कीमती 10,690/- रू को जब्त कर थाना सिटी कोतवाली धमतरी के अप.क्र. 217/24 आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध कायम कर कार्यवाही की गई ।
थाना मगरलोड द्वारा की गई कार्यवाही : ग्राम मड़ेली में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी की मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही कर आरोपी 01. रामलाल कमार पिता स्व० सुखरू कमार उम्र 35 वर्ष ग्राम मड़ेली थाना मगरलोड के कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक जरीकेन में कुल 17 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3400/- रुपये एंव बिक्री रकम 500/- रूपये कुल जुमला 3900/-रूपये जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।