ऑनलाईन आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित
धमतरी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 18 जनवरी 2025 को किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त चयन परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर तक है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट www.navodaya.gov.in के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए परीक्षार्थी को धमतरी जिले का निवासी तथा जिले के शासकीय अथवा अनुदान प्राप्त संस्था एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं से सत्र 2024-25 में कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत होना अनिवार्य है। साथ ही विद्यार्थी की जन्मतिथि एक मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हो, वे इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।