आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बी एल ओ ने घेरा कलेक्ट्रेट

महासमुंद @ मनीष सरवैया। महासमुंद जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बी एल ओ ने आज अपनी बरसते पानी के बीच अपने मांगों को लेकर कल्क्ट्रेट का घेराव कर दिया। बरसते पानी के बीच महिला कार्यकर्ताओं को ज्ञापन लेने देने के लिए अधिकारियों का इंतजार करना पड़ा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और बी एल ओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप कर बकाया राशि भुगतान और ओबीसी सर्वे करने डाटा एंट्री करने मोबाइल और इंटरनेट की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर काम बंद करने की बात कही है।

Leave a Comment

Notifications