शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 31 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त

धमतरी। अवैध रुप से शराब परिवहन कर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 31 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 2790 रुपये बताई जा रही है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर के सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीला रंग के हीरो डेस्टनी स्कूटी में छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर के पीछे केनाल रोड नहर पुल कुरूद के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा हैं। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर आरोपी खोमराज उर्फ राजू साहू को पकड़ा। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 31 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा है।

Leave a Comment

Notifications