मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। जिला महासमुंद में थाना क्षेत्रांतर्गत गुम व्यक्तियों की दस्त्याबी हेतु पृथक पृथक थानावार टीम गठित किया जाकर पुलिस टीम के द्वारा 24.08.2024 से 08.09.2024 तक गुम इंसान बालक/बालिका/महिला/पुरुष गुम इंसान खोजबीन, दस्तयाबी अभियान चलाया गया जिसमे थाना महासमुंद से 14 , तुमगांव 14, खल्लारी 12, पिथौरा 22 , पटेवा 16, सकरा 04, बागबाहरा 23, तेंदुकोना 06, कोमाखान 14, बसना 28 , सरायपाली 41, सिंघोड़ा 04 , बलौदा द्वारा 05 गुम इंसानों को दस्तयाब किया गया।
विगत 15 दिनो के अंदर कुल 203 बालक/बालिका/महिला/पुरुष को महासमुंद पुलिस द्वारा बरामद कर परिजनो से मिलवाया गया ।