विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का विधायक अजय चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया अवलोकन

धमतरी। जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत मोदी जी की संकल्पना, थीम पर ग्राम पंचायत रुद्री में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन आज कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक रंजना साहू जनप्रतिनिधि रामू रोहरा, सहित कलेक्टर नम्रता गांधी के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियो ने किया।

इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के जीवन की झलकियों को एक स्थान पर अभूतपूर्व ढंग से प्रदर्शित किया गया है, जो कि काफी सराहनीय है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर, जनपद सदस्य पिकू साहू, सरपंच अनिता यादव के अलावा पूर्व महापौर अर्चना चौबे, जनप्रतिनिधि प्रकाश बैस, विजय मोटवानी, नरेन्द्र रोहरा, उमेश साहू के अलावा क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक दिखाई दी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का भी निः शुल्क वितरण किया गया।

Leave a Comment

Notifications