धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी के रायपुर रोड स्थित डीपीएस स्कूल के एक स्टॉफ के व्यक्ति ने चलती ट्रेन में भद्दी गालियां देते हुए 10 वी क्लास के छात्र की पिटाई कर दी है और अपने पुत्र से चप्पल से मारने भी कहा है।
पूरी घटना लोगों की नजर में तब आई जब किसी ने सोशल मीडिया में इसका वीडियो बना इसे वायरल कर दिया है, इसमें कुछ छात्र बच्चे का बचाव करने भी सामने आए पर स्टॉफ का व्यक्ति जाने कौन से नशे में था किसी की बात सुनने को राजी नहीं हुआ और अपने बच्चे से छात्र को चप्पल से पीटने को बोल रहा था, जिस बच्चे ने चप्पल मारा शायद वो भी इसी स्कूल का छात्र है और आपसी छात्रों की कहा सुनी में पिता ने बात को मार पीट में तब्दील कर दिया जबकि इसकी जानकारी प्रबंधन को देनी थी इस ट्रेन की बोगी में और भी शिक्षक थे लेकिन किसी ने भी इस छात्र को बचाने की कोशिश नही की जब अन्य शिक्षक को दिखाया जा रहा है तो गाली गलौज कर रहे व्यक्ति की आवाज स्पष्ट है।
स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार घटना नैनीताल से वापसी की है स्कूल का एक बड़ा ग्रुप और 17 शिक्षक नैनीताल ट्रीप पर गए हुए थे जब वापसी के समय छात्रों में आपसी विवाद हुआ तो ये घटना घटी हैं
इस मामले में मार खाने वाले छात्र के पालकों ने कुरूद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है मामले की गंभीरता को देखते हुए कुरूद एस डी ओ पी रागनी मिश्रा ने जांच प्रक्रिया को तुरंत आगे बड़ाया है और जो भी तथ्य सामने आएगा उस पर उचित कार्यवाई की दिशा तय की जाएगी। पालक अपने बच्चो को बड़े भरोसे के साथ स्कूल भेजते है लेकिन ऐसी घटनाओं के चलते सोचने को मजबूर हो जाते है की स्कूल का नाम बड़ा होने से सुरक्षा बड़ी हो जरूरी नहीं अब देखते आगे क्या कार्यवाई होती है।